रूद्र ना० यादव/१९ अगस्त २०११
सुपौल जिले में अमहा नहर क्या टूटा,सिंघेश्वर प्रखंड के भी तीन पंचायत में तबाही आ गयी.सिरसिया,गोपालपुर और कमरगामा पंचायत की हजारों एकड़ धान की फसल डूबकर बर्बाद हो रहे हैं और घरों में पानी घुसने से ग्रामीण भयभीत हैं और कईयों ने तो सड़कों पर पनाह ले रखी है.प्रशासन की पहल की बात करें तो नाहर टूटे करीब ३० घंटे बीत चुके हैं पर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.मधेपुरा प्रशासन श्याद इस उम्मीद में है कि सुपौल प्रशासन नाहर बाँधने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.इस बीच इन तीनों पंचायत के ग्रामीण अपने सामानों के साथ ऊँचे स्थान पर जाने की तैयारी में लगे हुए हैं.कुल मिलाकर पिछले तीन चार दिनों की बारिश से बढ़े पानी ने ने मधेपुरा जिले के कई इलाके के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है
सिंघेश्वर के तीन पंचायत में पानी घुसने से ग्रामीण तबाह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2011
Rating:
No comments: