![]() |
| रुक्मी ने की जिलाधिकारी से शिकायत |
रूद्र ना० यादव|१९ अगस्त २०११
इंदिरा आवास के पैसे देने से पहले मुखिया जी द्वारा कमीशन तो आम बात है.पर अब मुखिया के समर्थकों ने पैसे देने के बाद बड़ी राशि गायब कर देने का नया तरीका इजाद करने में लगे दीखते हैं.मामला उदाकिशुनगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत का है.गरीब और लाचार रुक्मी देवी को इंदिरा आवास मिलने में जो कठिनाई हुई वो तो अलग बात है.पर मिले हुए रूपये को मुखिया समर्थकों ने जिस तरीके से गायब कर दिया वो शर्मनाक है.जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंची रुक्मी देवी ने बताया कि पंचायत के मुखिया भूपेंद्र यादव के समर्थकों ने फुसलाकर उससे बैंक का पासबुक ले लिया और फिर किसी दूसरी महिला को बैंक में खड़ा कर उसके खाते से २४,००० रूपये निकाल लिए.मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मिन्हाज आलम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.अब देखना ये है कि क़ानून के हाथ कब तक इन लुटेरों के गिरेबान तक पहुँच पाते हैं.
मुखिया समर्थकों ने महिला से 24,000 रू० ठगे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2011
Rating:

No comments: