मीलन देवी चुनी गयी जिला परिषद् अध्यक्ष

रूद्र नारायण यादव/२७ जून २०११
मधेपुरा में जिला परिषद् अध्यक्ष का चुनाव आज शांतिपूर्ण तर्रेके से संपन्न हो गया.मीलन देवी (पति- सियाराम यादव) ने तीन वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी को हरा कर जिला परिषद् अध्यक्ष के पद पर अपना कब्जा जमा लिया.मीलन देवी को कुल १३ वोट मिले जहाँ कि मंजू देवी को कुल १० वोट मिले.चुनाव जीतने के बाद मीलन देवी ने कहा कि वे किसी तरह की गुटबंदी में विश्वास नही रखती हैं और उनकी प्राथमिकता विकास कार्यों को आगे बढ़ाना ही होगा.लोगों ने जिस विश्वास के साथ मुझे विजय दिलाया है, मैं उनके उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.आज जीत के बाद मीलन देवी के समर्थकों ने नए जिला परिषद् अध्यक्ष के साथ विजय जुलुस भी निकाला.
    जिला परिषद् का चुनाव भले ही मीलन देवी ने जीत लिया हो,पर एक बात तो तय है कि आगे इन्हें एक बड़ी जिम्मेवारी उठाना होगा और मधेपुरा की तुष्टिकरण की राजनीति में स्वच्छ छवि बनाए रखना नए जिला परिषद् अध्यक्ष के लिए काफी मुश्किल काम होगा.अब देखें, ये जनता के विश्वास की कसौटी पर कितना खरा उतरती हैं.
मीलन देवी चुनी गयी जिला परिषद् अध्यक्ष मीलन देवी चुनी गयी जिला परिषद् अध्यक्ष Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 27, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.