रूद्र ना० यादव/१६ जून २०११
जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के उद्द्येश्य से आंगनबाड़ी सेविकाओं को गाँव-गाँव में काम करने हेतु भेजा जा रहा था.आंगनबाड़ी सेविकाएं आम जनों खासकर जिले में महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका भी निभा रही थी.पर अब इन आंगनबाडी सेविकाओं के कार्य को और बेहतर बनाने के उद्द्येश्य से अब इन्हें विशेष प्रशिक्षण देने की योजना का कार्यान्वयन भी आज से प्रारम्भ हो गया.’गृह प्रशिक्षण’ की इस नयी योजना के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा वर्ष २०११-१२ के लिए प्रथम चरण में आंगनबाड़ी सेविकाओं के तीन बैच प्रशिक्षण हेतु तैयार किये गए.तीन-तीन बैचों में जिले की सभी आंगनबाड़ी
सेविकाओं को यह विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी सेविका और भी बेहतर ढंग से काम कर पायेगी और लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को सुलझाने में बेहतर साबित होंगी.बैच का उदघाटन आज सिविल सर्जन श्री परसुराम प्रसाद ने किया.इस मौके पर डीपीएम मो० इमरान भी मौजूद थे.
सेविकाओं को यह विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी सेविका और भी बेहतर ढंग से काम कर पायेगी और लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को सुलझाने में बेहतर साबित होंगी.बैच का उदघाटन आज सिविल सर्जन श्री परसुराम प्रसाद ने किया.इस मौके पर डीपीएम मो० इमरान भी मौजूद थे.
प्रशिक्षित आंगनबाड़ी सेविका क्षेत्र में करेगी बेहतर काम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 16, 2011
Rating:
No comments: