अनोखा है सिंघेश्वर का नारियल विकास बोर्ड

रूद्र नारायण यादव/१८अप्रैल २०११
मधेपुरा के लोगों के लिए यह बहुत ही संयोग की बात है कि कल्पवृक्ष(यानी स्वर्ग का वृक्ष) कहे जाने वाले नारियल के विकास का केन्द्र यहाँ मौजूद है.मधेपुरा जिले में सिंघेश्वर में स्थित नारियल विकास बोर्ड-सह-बीज उत्पादन केन्द्र अपने आपमें काफी अनोखा है.सबसे खास बात तो यह है कि नारियल के विकास हेतु इसके अलावे पूरे बिहार और झारखंड में कोई दूसरा बोर्ड नही है.यानी एक सौ एकड़ में फैला यह संस्थान अपने आप में ये नारियल फल को विकसित करने हेतु एक अनुसंधान केन्द्र भी है.यहाँ से किसानों
को नारियल की खेती से सम्बंधित सभी जानकारी के अलावे नारियल के बीज भी रियायती  मूल्य पर प्राप्त होते
हैं.चूंकि नारियल विकास बोर्ड सिंघेश्वर का विस्तार करीब एक सौ एकड़ में है अत: यहाँ नारियल के अलावे अन्य फलदार वृक्षों के भी विकास की योजना निर्धारित की गयी है.यहाँ आम,लीची,कटहल,पपीता आदि के वृक्ष भी विकसित किये गए हैं.यहाँ से फल तथा बीज बिहार तथा झारखंड के अन्य क्षेत्रों में भेजे जाते हैं.
        नारियल विकास बोर्ड सिंघेश्वर के निदेशक डा० श्यामलाल बताते हैं कि इस क्षेत्र की मिट्टी नारियल की खेती के लिए बहुत ही उपयुक्त है इसीलिये नारियल विकास बोर्ड के लिए इसी जगह को चुना गया है.हालांकि डा० श्यामलाल ये भी बताते हैं कि इस बार ठंढ में नारियल के करीब ७५,००० फलों को नुकसान पहुंचा है जिससे करीब तीन लाख रूपये की आर्थिक क्षति भी झेलनी पडी है.कुल मिलाकर नारियल विकास बोर्ड के यहाँ  रहने से इलाके के किसानों को नारियल तथा अन्य फलों की खेती करने में काफी सहूलियत मिल रही है.
अनोखा है सिंघेश्वर का नारियल विकास बोर्ड अनोखा है सिंघेश्वर का नारियल विकास बोर्ड Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 18, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.