दो हजार में कौन सी सायकिल होगी?

रूद्र नारायण यादव/१९ जनवरी २०१०
जिले के सभी 176 महादलित विकास मित्रों को साइकिल के लिए डीएम ने मंगलवार को दो हजार रुपए के चेक प्रदान किए.सुनने में तो यह खबर काफी अच्छा है.पर अगर इसके प्रायोगिक पक्ष पर बात करें तो बात कुछ और नजर आती है.सबसे पहली बात है कि आज के समय में दो हजार रूपये में किसी कंपनी की कोई सायकिल उपलब्ध नहीं है.बच्चों की
सायकिल भी २७००-२८०० से कम में नही आती है.मधेपुरा के सायकिल दुकानदारों से बात करने पर पता चला
कि उनके पास एक भी सायकिल नही है जो दो हजार में आती हो.सवाल उठता है कि इन महादलित विकास मित्रों को जो दो हजार रूपये का चेक दिया गया है क्या वह सिर्फ इन्हें खुश करने के लिए दिया गया है?लगता तो ऐसा ही है कि ये रूपये इन्हें सायकिल खरीदने नही बल्कि पॉकेट खर्च के लिए दिए गए हैं.हो भी क्यों न?आखिर सरकार को सभी तबकों को खुश तो करना है.हां,अगर ये पैसे सैकेण्ड हैंड या थर्ड हैंड सायकिल खरीदने के लिए दिए गए हों तो हम कुछ नहीं कहेंगे.आश्चर्य तो यह इस तरह की योजना बनाने वाले ऊँचे पदाधिकारी होते हैं और सूबे के मुखिया उसपर मुहर लगाते हैं,पर ऐसी योजना में अगर ऐसी कमी रह जाती है तो ये कल्याणकारी योजना लूटकारी योजना बन कर रह जाती है.
दो हजार में कौन सी सायकिल होगी? दो हजार में कौन सी सायकिल होगी? Reviewed by Rakesh Singh on January 19, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.