जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव:परिणाम अप्रत्याशित

सुकेश राणा/११ जनवरी २०१० 
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.कड़ाके की ठंढ के बावजूद रिकॉर्ड ९४% मतदान हुआ.निर्वाची पदाधिकारी गजेन्द्र नारायण यादव ने बताया कि कुल २१ पद के लिए ३३ उम्मीदवारों ने परचा भरा था जिसमे उपाध्यक्ष पद तीन होने के कारण तीन नामांकित उमीदवार पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे.चुनाव समिति ने इस चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे.कुल ४९७ वोटर के लिए पांच बूथ पर दस पीठासीन पदाधिकारी बनाये गए थे तथा चुनाव की निष्पक्षता के लिए तीन पर्यवेक्षक तैनात थे.चुनाव सुबह १० बजे से शाम चार बजे तक चला.करीब पांच बजे से मतगणना का कार्य प्रारम्भ हुआ.अभी मिली खबर के अनुसार मतगणना का कार्य पूरा कर परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद के लिए श्री मदन मोहन श्रीवास्तव विजयी घोषित किये गए हैं.मजबूत माने जाने वाले प्रत्याशी श्री कृत नारायण यादव कोपराजित किया.सचिव पद के लिए  श्री जवाहर झा ने  रिकॉर्ड २७५ मत से  श्री अवध प्र०यादव को हराया.कोषाध्यक्ष पद पर एक बार फिर सदानंद यादव काबिज हुए.अधिकांश लोगों का मानना है कि इस बार का चुनाव परिणाम बिलकुल अप्रत्याशित रहा और सुयोग्य उम्मीदवारों की ही विजय हुई है.
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव:परिणाम अप्रत्याशित जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव:परिणाम अप्रत्याशित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 11, 2011 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.