जनता जब अपराधियों से दो-दो हाथ करने को ठान ले तो वह दिन दूर नही जब अपराध नियंत्रित हो जाए.बीती रात चौसा थानान्तर्गत फुलौत ओपी क्षेत्र के मुर्संडा गांव के पास दो अपराधियों को ग्रामीणों ने इस तरह मौत के घाट उतारा कि यदि बाक़ी अपराधी देख ले तो अपराध का नाम भी न लें.पहले तो ग्रामीणों ने कुख्यात अपराधी धीरू मंडल और गोपाल मेहता की पीट-पीट कर मार डाला. दोनों अपराधियों के चेहरे और शरीर पर लगे
गोलियों के निशान बाक़ी कहानी बया कर रहे हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में मारे गए कुख्यात अपराधी राजकिशोर मंडल का भाई धीरू मंडल और गोपाल मेहता ने ग्रामीणों पर पांच हजार रूपये प्रति बीघा लेवी इस आधार पर तय किया कि उसका भाई भी इसी दर से वसूल किया करता था.ग्रामीणों ने लेवी कम करने हेतु काफी याचना की,पर ये अपराधी नही माने.तंग आकर ग्रामीणों ने जो फैसला किया उस फैसले ने पुलिस का काम भी आसान कर दिया.

मधेपुरा के आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि ये दोनों कुख्यात अपराधी थे तथा ये मधेपुरा,भागलपुर तथा पूर्णियाँ जिले के दर्जनों मुकद्दमे में वांछित थे.
लेवी देने से आजिज ग्रामीणों ने दो अपराधियों को मौत के घाट उतारा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2011
Rating:

No comments: