राकेश सिंह/१६ नवंबर २०१०

कई बहुमूल्य सामान चुरा कर ले गए.

लेकिन चोरी कि घटना से प्रतीत होता है कि कोई चौकीदार देखरेख के लिए नियुक्त नही किया गया.ज्यूडीशियल कॉलोनी में चोरी की यह पहली घटना नही है.इससे पूर्व इसी साल परिवार न्यायाधीश के आवास में भी चोरी हुई थी,जिसके सम्बन्ध में मधेपुरा थाना कांड संख्यां-४११/२०१० दर्ज हुआ था फिर भी पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा हेतु कोई समुचित व्यवस्था नही की गयी.सीजेएम ने पत्र में कहा है कि यह दर्शाता है कि न्यायिक पदाधिकारी तक भी अपने आवास में पूरी तरह असुरक्षित हैं,जो बीच शहर में अवस्थित है.
हालांकि इस घटना के बाद चोर पकड़ा भी गया था और सभी सामान बरामद भी कर लिए गए थे.पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के घर चोरी हो भर जाना अपने आप में प्रशासन की लापरवाही को तो दर्शाता ही है.
जज भी सुरक्षित नही अपने आवास में मधेपुरा में
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 16, 2010
Rating:

Quite disturbing, but also shows that police can catch law-breakers, if they are willing. Hon'ble Judge should now be harsh on such culprits.
ReplyDelete