मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में आज शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो गया.पूरे मतदान के क्रम में कहीं से कोई अप्रिय वारदात की खबर नही मिली है.मधेपुरा जिले के विभिन्न बूथों पर आज सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार देखी गयी.शाम पांच बजे तक चले चुनाव में मधेपुरा में करीब ५१% मतदान हुआ, जिसमे आलमनगर में ५०.६७%, बिहारीगंज
में ५१.६५%,मधेपुरा में ५१.४८% तथा सिंघेश्वर में ५१.४६% वोट डाले गए.आज के मतदान का मुख्य आकर्षण महिलाओं की अभूतपूर्व भीड़ थी जिसे माना जा रहा कि पुरुष मतदाताओं के पलायन करने के कारण ऐसा दीख रहा था.आज के चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है उनमे प्रमुख नाम मधेपुरा विधानसभा से जदयु से डा० रमेंद्र कुमार यादव रवि,राजद से प्रो० चंद्रशेखर, आलमनगर से कांग्रेस प्रत्याशी लवली आनंद,जदयु प्रत्याशी व मंत्री रहे नरेंद्र ना० यादव,बिहारीगंज से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रंजन तथा मंत्री रही जदयु की श्रीमती रेणु है.
में ५१.६५%,मधेपुरा में ५१.४८% तथा सिंघेश्वर में ५१.४६% वोट डाले गए.आज के मतदान का मुख्य आकर्षण महिलाओं की अभूतपूर्व भीड़ थी जिसे माना जा रहा कि पुरुष मतदाताओं के पलायन करने के कारण ऐसा दीख रहा था.आज के चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है उनमे प्रमुख नाम मधेपुरा विधानसभा से जदयु से डा० रमेंद्र कुमार यादव रवि,राजद से प्रो० चंद्रशेखर, आलमनगर से कांग्रेस प्रत्याशी लवली आनंद,जदयु प्रत्याशी व मंत्री रहे नरेंद्र ना० यादव,बिहारीगंज से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रंजन तथा मंत्री रही जदयु की श्रीमती रेणु है.
आलमनगर के बूथ संख्यां १७३ व १७४ पर मतदान बहिष्कार किया गया.इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि इस इलाके का विकास नही हुआ है इसलिए वे किसी को वोट नही कर रहे हैं.आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चौसा पंचायत के पेना गांव में मतदाताओं और सुरक्षाबलों के बीच हलकी झड़प की सूचना है,जो बाद में शांत हो गया.कहीं-कहीं से ईवीएम मशीन के खराब होने की भी सूचना मिली जिसे बाद में ठीक कर लिया गया.पूरे जिले में एतिहातन ८ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मधेपुरा में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न: ५१.३२ फीसदी वोट पड़े
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 21, 2010
Rating:
No comments: