बंद और सुरक्षित है उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में

रूद्र नारायण यादव/२२ अक्टूबर २०१०
मतदान हो चुका.प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गयी है.क्या होगा उम्मीदवारों का भविष्य ?ये तो अब २४ नवंबर को पता चल ही जायेगा,पर क्या इनकी भविष्य पेटी सुरक्षित है?और यदि सुरक्षित है तो ये कहाँ सुरक्षित है.
यदि आप बगल की तसवीरों पर ध्यान दें तो आपको पता चल जाएगा कि मधेपुरा के मतदान में प्रयोग में लाये सभी ईवीएम जिला मुख्यालय स्थित टी०पी० कॉलेज के कक्ष में बिलकुल सुरक्षित है और इसकी सुरक्षा के लिए एक टुकड़ी अर्धसैनिक बल नियुक्त है जो मधेपुरा के लोगों के मतों की सुरक्षा दिन रात कर रहे हैं.सभी पार्टी के प्रतिनिधि भी देखरेख हेतु कक्ष के बाहर मौजूद हैं.अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा इतनी मजबूत कि परिंदा भी पर नही मार सकता.क्यों न हो?आखिर इन्हीं के कंधे पर तो देश का भार है और सच है लोकतंत्र का भी.
बंद और सुरक्षित है उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद और सुरक्षित है उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में Reviewed by Rakesh Singh on October 22, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.