लालू बनाम नीतीश सभा :आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

रूद्र नारायण यादव/०८ अक्टूबर २०१०
मधेपुरा के विधानसभा चुनाव के प्रचार के मामले में आज का दिन ख़ासा महत्वपूर्ण रहा.जिला मुख्यालय में जहाँ राजद प्रमुख लालू यादव ने रासबिहारी स्कूल के प्रांगन में भारी भीड़ को संबोधित किया वहीं घैलाढ़ प्रखंड के मैदान में निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव सायकिल के बदले मोटरसायकिल
छात्रों को देने की बात कह रहे हैं.चूंकि हाईस्कूल के छात्र नाबालिग हैं और यदि वे मोटरसायकिल पर चढेंगे तो पुलिस उन्हें पकड़ कर जेल भेज देगी.चूंकि लालू जी बहुत बार जेल अंदर बाहर कर चुके हैं इसलिए वे चाहते हैं कि छात्र भी जेल की हवा खाएं.आप लोग उनकी बातों में न आयें और बिहार के डॉक्टर और दवा को न बदलें नही तो बिहार फिर से बीमार हो जायेगा.
                  वहीँ लालू यादव ने अपने विशेष अंदाज में कहा कि "मेरे पैरों में घुँघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले."उन्होंने भारी भीड़ को संबोधित किया और कहा कि नीतीश सरकार हडताली कर्मचारियों पर डंडे बरसाने वाली सरकार है,इस बार ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंके और हमें बिहार के सही विकास का मौका दें.
लालू बनाम नीतीश सभा :आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी लालू बनाम नीतीश सभा :आरोप-प्रत्यारोप का दौर  जारी Reviewed by Rakesh Singh on October 08, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.