पहले के उम्मीदवारों के अलावे नामांकन के अंतिम दिन ४ अक्टूबर को जहाँ जिले में चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल ४० उम्मीदवारों ने नामांकन किया,वही बाद के छंटनी ने पांच उम्मीदवारों का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया.अबक्षेत्र के ताजा स्थिति पर दृष्टिपात करें तो कुल ४४ उम्मीदवार मैदान में डटे नजर आ रहे हैं.एक नजर में ऐसा लगता है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन या चार उम्मीदवारों में तो कम या ज्यादा दम-ख़म है,पर अधिकाँश उम्मीदवार छुटभय्ये किस्म के हैं जिनका क्षेत्र में कोई ठोस आधार नही है.कुछ उम्मीदवारों का तो नाम भी अधिकाँश जनता पहली बार सुन रही है.कहाँ से उगे हैं ये आधारहीन उमीदवार? इस पर तो मधेपुरा टाइम्स बाद में पड़ताल कर आपके सामने इनके जनाधार को विस्तार से रखेगी,पर आइए अभी हम एक नजर डालते हैं चारों क्षेत्र के अभी खड़े उम्मीदवारों पर:
मधेपुरा विधानसभारमेन्द्र कुमार यादव रवि- जदयु
राजेश रजनीश -कांग्रेस
श्वाती प्रिया-सपा
राजकुमार-राष्ट्र सेवा दल
शशिशेखर यादव-समाजवादी सेक्युलर
सुरेश कुमार-झामुमो
सिंघेश्वर विधानसभा(सुरक्षित)
रमेश ऋषिदेव-जदयु
अमीत भारती-राजद
गणेश पासवान-कांग्रेस
अमीत भारती-राजद
गणेश पासवान-कांग्रेस
राजेन्द्र रजक-बसपा
इंदु देवी-समता पार्टी
दिनेश पासवान-राष्ट्र सेवा दल
इन्द्रभूषण पासवान-जवान किसान मोर्चा
बिहारीगंज विधानसभा
डा० रेणु कुशवाहा-जदयु
रणजीत रंजन-कांग्रेस
ई० प्रभाष चन्द्र यादव-राजद
दिलीप कुमार यादव-बसपा
अमरदीप चौधरी-राकांपा
नवीन कुमार मेहता-भारत किसान मोर्चा
ब्रजबिहारी उर्फ बुचन यादव-जदस
कमलेश्वरी महतो-जनवादी सों.पार्टी
राजीव रंजन -निर्दलीय
शिव प्रसाद ऋषिदेव- निर्दलीय
अरविन्द कुमार उर्फ पम्पल सिंह-निर्दलीय
नीलम देवी-निर्दलीय
अशोक कुमार वर्मा- निर्दलीय
यशवंत कुमार-निर्दलीय
आलमनगर विधानसभा
नरेंद्र नारायण यादव-जदयु
लवली आनंद-कांग्रेस
शशिभूषण सिंह-लोजपा
चण्देश्वरी निषाद-राकांपा
संतोष कुमार-बसपा
रामदेव सिंह-सीपीआई
शेख मसूद-जद एस
रामलाल शर्मा-शिव सेना
बुलबुल सिंह-निर्दलीय
संदीप कुमार-निर्दलीय
अहमद-निर्दलीय
असगर अली-निर्दलीय
रासबिहारी मंडल-निर्दलीय
जनार्दन मंडल-निर्दलीय
ऊपर वर्णित उम्मीदवारों में गहरे (बोल्ड) चिन्हित किये गए उम्मीदवारों में ही मुख्य मुकाबला होने की संभावना बनती दीख पड़ती है.जो भी हो,उम्मीदवारों की बढ़ी संख्या मुख्य उम्मीदवारों के लिए चिंता का विषय तो जरूर है.
चारों विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों का चेहरा हुआ साफ़-कई बिना आधार के उम्मीदवार भी मैदान में
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 07, 2010
Rating:

No comments: