बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में क्षेत्रों का स्वरुप पिछले विधानसभा चुनावों से बिलकुल अलग है. मधेपुरा के कुल चार विधानसभा क्षेत्रों का नया स्वरुप परिसीमन के बाद कैसा हो गया है, आईये डालते हैं एक नजर-
1. मधेपुरा: मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में अब मधेपुरा सदर के अतिरिक्त सम्पूर्ण गम्हरिया प्रखंड, घैलाढ़ तथा मुरलीगंज के छ: पंचायत- तमौठ परसा, भतखोडा, पड़वा नवटोल, जीतापुर, बेलो और नाढी पंचायत को रखा गया है.
कुल मतदाताओं की संख्यां-2,61,383 ,
पुरुष मतदाता-1,39,399,
महिला मतदाता-1,21,984.
पुरुष मतदाता-1,39,399,
महिला मतदाता-1,21,984.
2. सिंघेश्वर (सुरक्षित) :नए परिसीमन में सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्र बिलकुल ही परिवर्तित हो गया है.इसका लोकसभा क्षेत्र सुपौल हो गया.इस विधानसभा क्षेत्र में सम्पूर्ण कुमारखंड और शंकरपुर जुड़ गया जबकि गम्हरिया प्रखंड अलग हो गया है.
मतदाताओं की कुल संख्यां-2,45,852,
पुरुष-1,29,928,
महिलायें-1,15,924
पुरुष-1,29,928,
महिलायें-1,15,924
3. आलमनगर : आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में उदाकिशुनगंज क्षेत्र की नौ पंचायतें आएंगी जो हैं- रहटा, फनहन, लश्करी, मंजौरा, जोतैली, खाडा, बुधमा, शाह्जादपुर, गोपालपुर तथा नयानगर. पुरैनी की सभी नौ पंचायत और आलमनगर तथा चौसा प्रखंड की सभी तेरह-तेरह पंचायतें इसी विधानसभा क्षेत्र में आती हैं.
कुल मतदाता की संख्यां: 2,61,960
पुरुष : 1,39,189
महिला 1,22,771
पुरुष : 1,39,189
महिला 1,22,771
4. बिहारीगंज :परिसीमन के बाद किशुनगंज विधानसभा क्षेत्र को समाप्त कर बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र का निर्माण हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र में बिहारीगंज तथा ग्वालपाड़ा प्रखंड की सभी बारह-बारह पंचायतें, मुरलीगंज प्रखंड की ग्यारह पंचायतें जिनमे पोखराम परमानंदपुर, दीनापट्टी सखुआ, रामपुर, जोरगामा, गंगापुर, रजनी, रघुनाथपुर, कोल्हायपट्टी डुमरिया, दिग्घी, हरिपुरकला, सिंगीयोन तथा नगर पंचायत क्षेत्र हैं. साथ ही उदाकिशुनगंज के बराही आनंदपुरा, पिपरा करौती, रामपुर खोडा, मधुबन, किशुनगंज, लक्ष्मीपुर तथा बीडी रणपाल भी इसी विधानसभा क्षेत्र में आते हैं.
कुल मतदाताओं की संख्यां: 2,51,083
पुरुष: 1,32,115
महिलायें: 1,18,968
पुरुष: 1,32,115
महिलायें: 1,18,968
2010 में चारों विधानसभा में चुने गए विधायक:
मधेपुरा: प्रो० चंद्रशेखर (राजद)
सिंहेश्वर (सु.): रमेश ऋषिदेव (जदयू)
आलमनगर: नरेंद्र नारायण मंत्री (जदयू, विधि एवं योजना मंत्री)
बिहारीगंज: रेणु कुशवाहा (जदयू, उद्योग एवं आपदा मंत्री)
मधेपुरा के विधान सभा क्षेत्र का स्वरुप ?
Reviewed by Rakesh Singh
on
September 05, 2010
Rating:
No comments: