रूद्र नारायण यादव/०३ अगस्त २०१० 
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला मुख्यालय के कला भवन में आयोजित जदयु कार्यकर्ता सम्मलेन पार्टी के लोगों के लिए सदा यादगार रहेगा.सम्मलेन का उदघाटन तो जदयु के प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने दीप जलाकर बड़े अच्छे तरीके से किया पर शायद उन्हें उस वक्त ये मालूम नही था कि कुछ ही देर में नेताओं की औकात सामने आ जायेगी.
हुआ यूं कि जैसे ही स्थानीय विधायक श्री मनीन्द्र कुमार मंडल संबोधन के लिए मंच पर आये,कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा.कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि विधायक कमीशनखोर है.बस क्या था,विधायक के समर्थक भी विरोधियों से भिड गए और शुरू हो गया जूतमपैजार.कुर्सियां उठाकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मारना शुरू कर दिया.विरोधी कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप था कि विधायक तथा उनके समर्थकों ने उन्हें जानबूझकर बोलने नहीं दिया कि कहीं वे विधायक की बखिया न उघेर दें.जबकि विधायक के समर्थकों का यह मानना है कि ये हंगामा जदयु के अध्यक्ष प्रो० बिजेन्द्र प्र० यादव ने कराया ताकि किसी तरह अबकी चुनाव में वे टिकट हासिल कर सके.काफी मशक्कत के बाद सम्मलेन में मौजूद मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने समझा-बुझा कर मामले को शांत किया.
हुआ यूं कि जैसे ही स्थानीय विधायक श्री मनीन्द्र कुमार मंडल संबोधन के लिए मंच पर आये,कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा.कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि विधायक कमीशनखोर है.बस क्या था,विधायक के समर्थक भी विरोधियों से भिड गए और शुरू हो गया जूतमपैजार.कुर्सियां उठाकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मारना शुरू कर दिया.विरोधी कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप था कि विधायक तथा उनके समर्थकों ने उन्हें जानबूझकर बोलने नहीं दिया कि कहीं वे विधायक की बखिया न उघेर दें.जबकि विधायक के समर्थकों का यह मानना है कि ये हंगामा जदयु के अध्यक्ष प्रो० बिजेन्द्र प्र० यादव ने कराया ताकि किसी तरह अबकी चुनाव में वे टिकट हासिल कर सके.काफी मशक्कत के बाद सम्मलेन में मौजूद मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने समझा-बुझा कर मामले को शांत किया.
लाख टके की बात यह है कि बिहार में विधानसभा में स्थानीय नेताओं के  आलकमानों ने जब इस तरह की शर्मनाक हरकत शुरू कर दी है तो भला ये कैसे पीछे रहे.शायद अगले चुनाव में मधेपुरा की जनता भी इन्ही संघर्षशील नेताओं में से किसी को जनप्रतिनिधि के रूप में देखे.
जदयु कार्यकर्त्ता सम्मलेन में जमकर हंगामा,जूतमपैजार
 
        Reviewed by Rakesh Singh
        on 
        
August 03, 2010
 
        Rating: 
      
No comments: