मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थानान्तर्गत सुखासन गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के वर्ग-७ के छात्र विजय प्रकाश की मौत संदेहास्पद स्थिति में मिट्टी तेल छिड़क कर जलने से हो गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कल ही अपने घर सिंघेश्वर के गौरीपुर से छात्रावास में आया था और रात के करीब एक बजे छात्रावास की पहली मंजिल पर मिट्टी तेल छिडककर आग स्वयं लगा ली या फिर किसी ने उसपर तेल छिडककर जला दिया,ये अभी स्पष्ट नही हो सका है. लेकिन जिला पदाधिकारी डा० बीरेन्द्र प्र० यादव ने बताया कि अभी तक के जांच रिपोर्ट के मुताबिक़ विजय के खुद पर तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की बात सामने आया रही है.वहीं दूसरी ओर मृतक विजय के पिता उपेन्द्र रजक का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व जिन छात्रों से विजय को तू-तू मैं-मैं और मारपीट हुई थी उन्ही छात्रों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.बता दूं कि विद्यालय के प्राचार्य डा० दी०के०सिन्हा ने भी बताया कि एक सप्ताह पूर्व विजय को कुछ छात्रों से तू-तू मैं-मैं और झगडे हुए थे.जानकारी मिलते ही छात्रों को समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया गया था और अनुशासनिक दंड देते हुए एक सप्ताह के लिए विद्यालय से घर भेज दिया गया था.और इसी बीच इस तरह की घटना संदेहास्पद लग रही है.पढ़ाई में प्रतिष्ठित नवोदय विद्यालय में इस तरह की हृदयविदारक घटना एक गहन जांच का विषय है और जांच के बाद ही सही और गलत का पता चल सकता है.
नवोदय विद्यालय में जलने से छात्र की मौत
Reviewed by Rakesh Singh
on
August 02, 2010
Rating:

No comments: