कुलपति कार्यालय पर परीक्षार्थियों का हंगामा

रूद्र नारायण यादव/27 अप्रैल 2010
बी०एन०मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में बंद के कारण परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने जमकर कुलपति के कार्यालय में किया हंगामा.कुलपति के पी० ए० के साथ की बदसलूकी,हंगामे के दौरान एक छात्रा भी हुई बेहोश.कुलपति के कार्यालय में तैनात कर्मी पिछले दरवाजे से भाग खड़े हुए.छात्रों के कब्जे में पड गए पी०ए० साहब.घंटों उत्पात के बाद पहुंचे डीएसपी विनोद यादव-काफी मशक्कत के बाद शांत हुए परीक्षार्थी.
कुलपति ने विचार विमर्श के बाद दिया आश्वासन पुन: परीक्षा लेने का.
जानकारी हो कि बी०एन०मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा चल रही है.आज भी परीक्षा थी,लेकिन बंदी के कारण सर्वाधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.परीक्षा से वंचित गुस्साए  परीक्षार्थियों ने एक जुट हो कुलपति से मिलने विश्व विद्यालय पहुँच गए,एन वक़्त पर कुलपति तो कार्यालय में मौजूद नहीं थे,चढ़ गए हत्थे पी० ए० साहब और शुरू हो गया जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे.परीक्षार्थियों की मांग थी कि  छूटे इन विषयों की परीक्षा पुन: ली जाये और परीक्षा का केंद्र होम डिस्ट्रिक्ट हो.बता दूं कि सहरसा के छात्रों का  परीक्षा केंद्र मधेपुरा था और मधेपुरा का सहरसा.परीक्षार्थी के हंगामे के बाद कुलपति डा0 आर० पी० श्रीवास्तव ने विचार विमर्श के बाद पुन: परीक्षा लेने की बात तो स्वीकार ली लेकिन होम डिस्ट्रिक्ट परीक्षा केंद्र बनाने की मांग को यह कहकर टाल गए कि ये मेरे वश की बात नहीं है.विश्व विद्यालय में कुल मिलकर पूरे दिन अफरा तफरी का माहौल बना रहा जिसके कारण पदाधिकारी व कर्मी भी परेशान रहे. 
इस समाचार से सम्बंधित वीडिओ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कुलपति कार्यालय पर परीक्षार्थियों का हंगामा कुलपति कार्यालय पर परीक्षार्थियों का हंगामा Reviewed by Rakesh Singh on April 27, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.