हिंदी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - मुख्यमंत्री का ब्लॉग और मधेपुरा टाइम्स


बिहार में शुरुआत हुई एक नए दौर की जब श्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.एक अभूतपूर्व विकास का दौर आरम्भ हुआ इनके नेतृत्व में.किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आयेगा जब बिहार का विकास पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित कर लेगा.
एक बात तय है कि कोई राज्य या देश तब ही विकसित हो सकता है,.......
जब वहाँ के नेतृत्व के सोच में ईमानदारी हो और वह आधुनिक तकनीक का प्रयोग करता हो.वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी बिहार के विकास में आधुनिक तकनीक का सतत प्रयोग किया है.हाल के एक अत्याधुनिक और अति विकसित तकनीक के प्रयोग ने तो श्री नीतीश कुमार को जनता के और भी करीब ला दिया है और अब तो लोगों को यह विश्वास हो चला है कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उनके पास उनकी एक-एक जनता की  बात पहुंचे.
       जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ब्लॉग की. इन्टरनेट के इस अत्यधिक लोकप्रिय अनुप्रयोग में भी नीतीश कुमार ने अन्य सभी नेताओं को पीछे छोड़ दिया है.ब्लॉगिंग की दुनिया में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी काफी सराहा गया था.ये ऐसी तकनीक है जो किसी व्यक्ति को अन्य तकनीकप्रिय व्यक्ति से सीधे तौर पर जोड़ता है.गौरतलब हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से लेकर शशि थूरूर तक ज्यादा ट्वीट ही करते है,यानि की उन लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर अपना अकाउंट खोल रखा है और एक दो लाइन ही एक बार में लिखते हैं,चूंकि ट्वीटर माइक्रोब्लोगिंग साईट है न कि ब्लॉगिंग साईट.जबकि ब्लॉगिंग के जरिये आप अपनी बात विस्तार से लोगों को बता सकते हैं.
        मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ब्लॉग साईट का पता है-http://nitishspeaks.blogspot.com/                   
       जिसपर मुख्यमंत्री का पहला ब्लॉग था- "Mukhyamantri Balika Cycle Yojna" जो १९ अप्रैल २०१० को पोस्ट किया गया था.यह पूर्णतया अंग्रेजी में लिखा गया ब्लॉग था.लोगों ने 'विकास पुरुष' के इस ब्लॉग को हाथों हाथ लिया और २७ अप्रैल को ही श्री नीतीश कुमार ने दूसरा ब्लॉग लिखा जो पहले ब्लॉग पर लोगों की प्रतिक्रिया पर आधारित था.यह दूसरा ब्लॉग भी अंग्रेजी में ही था.इस दूसरे  ब्लॉग पर 'मधेपुरा टाइम्स' ने अपनी प्रतिक्रिया माननीय मुख्यमंत्री को भेजी थी,जिसमे हमने एक छोटा सा अनुरोध किया था जो इस प्रकार था-
"इस दूसरे पोस्ट के लिए मधेपुरा टाइम्स की और से आपको हार्दिक शुभकामनाये. एक छोटा सा अनुरोध-कृपया कुछ पोस्ट हिंदी में भी डालें,ताकि आपका ब्लॉग अंतर्राष्ट्रीय पहचान के साथ बिहार के लोगों के बीच भी अत्यंत लोकप्रिय हो सके."
ज्यादा खुशी की बात तब हुई जब अगले ही दिन मुख्यमंत्री का तीसरा ब्लॉग(आपके साथ संवाद प्रेरणादायक हैं.......) हिंदी में आया, जो उनके दूसरे ब्लॉग का ही अनुवाद था.....
साथ ही मधेपुरा टाइम्स की हमारी प्रतिक्रिया को भी माननीय मुख्यमंत्री ने हूबहू अपने ब्लॉग साईट पर प्रकाशित किया.
इसी प्रकार मुख्यमंत्री के अगले ब्लॉग "Checking crime in Bihar was a big challenge" पर भी मधेपुरा टाइम्स ने अपनी प्रतिक्रिया भेजी जो इस प्रकार थी-
       "सर! जहाँ तक क्राईम कंट्रोल की बात है,मुझे याद है आपकी सरकार में शुरुआती दौर में क्राईम हो रहे थे जो पिछली सरकार के द्वारा किये गए खराब वातावरण का नतीजा थे.पर जिस संयम से आपने रोजगार के बहुतायत अवसर लोगों को प्रदान किये,साथ ही जबावदेह पुलिस व्यवस्था कायम की,जिससे बिहार में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए और बिहार का नाम पूरी दुनिया में रौशन हो गया.एक बात कहूँगा सर! सफलता यात्रा होनी चाहिए,लक्ष्य नहीं.अभी बिहार को और ऊँचाई देखना है और इसके लिए आप जैसे सधे नेतृत्व की आवश्यकता नि:संदेह बिहार के लोगों को है." और मधेपुरा टाइम्स की इस प्रतिक्रिया को भी मुख्यमंत्री के ब्लॉग साईट पर अगले ही दिन प्रकाशित किया गया.
......और फिर तीसरा ब्लॉग (राज्य में अपराध नियंत्रण एक बड़ी चुनौती थी )भी हिन्दी में भी......
   जाहिर सी बात है,वे लोगों की सच्ची भावना के कद्र करना जानते हैं,यूं ही बिहार प्रगति के रास्ते पर नहीं दौड़ रहा है.
(राकेश सिंह,29 अप्रैल २०१०)
   
हिंदी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - मुख्यमंत्री का ब्लॉग और मधेपुरा टाइम्स हिंदी   हैं   हम  वतन  है  हिन्दोस्तां   हमारा   -     मुख्यमंत्री   का   ब्लॉग   और   मधेपुरा टाइम्स Reviewed by Rakesh Singh on April 29, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.