मुरलीगंज नगर पंचायत: छठे रोज 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मुरलीगंज नगर निकाय चुनाव के नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रत्याशियों से साथ प्रस्तावक की भीड़ लगी रही। 


बीते 19 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में आज 24 अप्रैल सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रत्याशी के समर्थको का काफी जमावड़ा लगा रहा। नामांकन पर्चा दाखिल करने आये प्रत्यासी की आश में कड़ी धूप में बड़े उत्साह के साथ इंतजार करते नजर आये । भीड़ को देखते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार एवं दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त रितेश रंजन सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी चुस्त दुरुस्त किया गया था। नामांकन स्थल से 200 मीटर  की दूरी पर बैरिकेटिंग कर सिर्फ प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक को ही नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति दी जाती थी। नामांकन स्थल पर सीसी टीवी कैमरा और वीडियोग्राफी की पुख्ता इंतजाम किया गया था।

नामांकन पर्चा भरने के बाद प्रत्याशी के समर्थको ने अपने समर्थित प्रत्याशी को विजय माला पहनाकर रंग गुलाल उड़ाकर एक दूसरे के गले मिलकर खुशियां मनाई. नामांकन के आज छठे रोज नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के कुल 21 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी का परचा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार के समक्ष दर्ज किया.

नामांकन देने वाले प्रत्याशियों में वार्ड संख्या 1 से मो. नोशाद, रामजी साह, वार्ड 2 से जलिया देवी, सुनीता देवी  वार्ड 3 से राहुल कुमार , वार्ड 4 से बालकृष्ण यादव , वार्ड 5 से उमीला देवी , ललिता आनन्द, वार्ड 6 से पिंकी कुमारी, अंजना देवी, वार्ड 7 से संजय कुमार चौधरी,  दिनेश मिश्र , वार्ड 8 से मंजू देवी, वार्ड 9 से नमीता देवी, वार्ड 10 से विभा देवी, वार्ड 11 से निर्मल कुमार पासवान , वार्ड 12 से वीरेन्द्र कुमार भारतीय, आनंद कुमार, आभाष चन्द्र असीम,  वार्ड 14 से उषा देवी, अनिता देवी.
मुरलीगंज नगर पंचायत: छठे रोज 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन मुरलीगंज नगर पंचायत: छठे रोज 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.