मुरलीगंज नगर निकाय चुनाव के नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में प्रत्याशियों से साथ प्रस्तावक की भीड़ लगी रही।

नामांकन पर्चा भरने के बाद प्रत्याशी के समर्थको ने अपने समर्थित प्रत्याशी को विजय माला पहनाकर रंग गुलाल उड़ाकर एक दूसरे के गले मिलकर खुशियां मनाई. नामांकन के आज छठे रोज नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के कुल 21 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी का परचा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार के समक्ष दर्ज किया.
नामांकन देने वाले प्रत्याशियों में वार्ड संख्या 1 से मो. नोशाद, रामजी साह, वार्ड 2 से जलिया देवी, सुनीता देवी वार्ड 3 से राहुल कुमार , वार्ड 4 से बालकृष्ण यादव , वार्ड 5 से उमीला देवी , ललिता आनन्द, वार्ड 6 से पिंकी कुमारी, अंजना देवी, वार्ड 7 से संजय कुमार चौधरी, दिनेश मिश्र , वार्ड 8 से मंजू देवी, वार्ड 9 से नमीता देवी, वार्ड 10 से विभा देवी, वार्ड 11 से निर्मल कुमार पासवान , वार्ड 12 से वीरेन्द्र कुमार भारतीय, आनंद कुमार, आभाष चन्द्र असीम, वार्ड 14 से उषा देवी, अनिता देवी.
मुरलीगंज नगर पंचायत: छठे रोज 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 24, 2017
Rating:
