रंगीन इपिक कार्ड बनवाना हो तो मिलिए अपने बी एल ओ से

राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण अभियान शुरू हो चुका है। यह वह मौका है जब आप अपना वैसा मतदाता पहचान पत्र जो या तो सादा (ब्लैक एंड वाइट) है या फिर धुंधला फोटो वाला है तो उसे रंगीन और ताज़ा फोटोयुक्त बनवा सकते हैं।

      जी हाँ, अभी लाखों लोगो के पास ऐसा इपिक कार्ड है जिस पर लगे फोटो को सहजता से पहचान करना मुश्किल है। ऐसे मतदाता कार्ड वाले लोगों को चाहिए कि वे सीधे अपने बी एल ओ के पास जांय और उन्हें अपने पुराने इपिक कार्ड का फोटो कॉपी और एक रंगीन ताजा फोटो दे दें। अब बी एल ओ का काम है कि वे आपको आपका नया और रंगीन फोटो युक्त मतदाता कार्ड बनवाकर दें।
        सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कयूम अंसारी बताते हैं कि यह अभियान चालू हो चुका है। जो जितनी जल्दी अपना रंगीन फोटो और पुराने इपिक की फोटो कॉपी अपने बी एल ओ को देंगे उन्हें उतना ही शीघ्र नया रंगीन इपिक कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जायेगा।.........तो जल्दी कीजिये और अपना नया रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनवा लें।
रंगीन इपिक कार्ड बनवाना हो तो मिलिए अपने बी एल ओ से रंगीन इपिक कार्ड बनवाना हो तो मिलिए अपने बी एल ओ से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 04, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.