जन्माष्टमी पर भव्य शोभा यात्रा को देख ठहरा शहर

|मुरारी कुमार सिंह|18 अगस्त 2014|
मधेपुरा में आज जन्माष्टमी की धूम रही. शहर में जन्माष्टमी पर निकाली गई शोभा यात्राओं को देखने जहाँ सड़कों पर लोग उमड़ रहे थे, वहीं जिला मुख्यालय के गौशाला स्थित वासुदेव श्रीकृष्ण मंदिर में भी जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया.
      कृष्ण क्रान्ति संघ और श्रीकृष्ण सेना की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत जहाँ आज समाज निर्माण में महाग्रंथ गीता का वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर विद्जनों की चर्चा काफी प्रभावशाली रही वहीं संगठन द्वारा आज कार्यक्रम में दौरान प्रसिद्ध साहित्यकार तथा एडीजे डा० रामलखन यादव तथा उनकी पत्नी डा० कुसुम लखन को भी सम्मानित किया गया. दोपहर बाद कृष्ण क्रान्ति संघ और श्रीकृष्ण सेना सहित विभिन्न स्कूलों की ओर से निकली गई शोभा यात्रा आज शहर के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही.
      शहर में कई जगह जन्माष्टमी का मेला भी लगा है और लोगों में इस पर्व को लेकर ख़ासा उत्साह देखा गया.
जन्माष्टमी पर भव्य शोभा यात्रा को देख ठहरा शहर जन्माष्टमी पर भव्य शोभा यात्रा को देख ठहरा शहर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 18, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.