मधेपुरा में तिरंगे का अपमान: पीएनबी की छत पर फहरता उल्टा तिरंगा

|मुरारी कुमार सिंह|15 अगस्त 2014|
जिले में जहाँ देशभक्ति के साथ 68वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया वहीँ मधेपुरा जिले मुख्यालय में एक संस्था ने उल्टा झंडा फहरा दिया.
      मधेपुरा टाइम्स के कैमरे में कैद ये तस्वीर मशेपुरा के पंजाब नेशनल बैंक के छत पर की है, जहाँ कुछ देर पहले तक निर्बाध रूप से तिरंगा उल्टा फहरा रहा था. आस पास के लोगों ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों ने आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. झंडोत्तोलन में शामिल किसी भी व्यक्ति की नजर इसपर नहीं गई थी. मधेपुरा टाइम्स की नजर पड़ने के बाद वहाँ काफी लोग जमा हो गए. हम साफ़ करना चाहेंगे कि उल्टा तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है.
      अब देखना है कि क्या जिला प्रशासन तिरंगे के अपमान के इस मामले में कोई संज्ञान लेती है या फिर देश के लोग यूं ही देश के सम्मान के साथ खिलवाड़ करते रहते हैं. 
 वीडियो में भी देखें, उल्टा फहर रहे तिरंगे को, यहाँ क्लिक करें.
मधेपुरा में तिरंगे का अपमान: पीएनबी की छत पर फहरता उल्टा तिरंगा मधेपुरा में तिरंगे का अपमान: पीएनबी की छत पर फहरता उल्टा तिरंगा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 15, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.