|ए.सं.|01 अप्रैल 2014|
मधेपुरा में एक शिक्षक द्वारा शराब पीकर प्रशिक्षण
लेने पर इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. चुनाव के प्रथम चरण के प्रशिक्षण प्राप्ति
के दौरान शराब पीकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुरलीगंज प्रखंड के तिनकोनमा मध्य
विद्यालय के सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चौसा के कार्यालय में कर
दिया गया है.
      मौके पर
ब्रेथ एनालाइजर और डाक्टरी जांच में प्रशिक्षण के दौरान इनके द्वारा शराब पीने की
पुष्टि हुई थी.
      जिला
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि भविष्य में कोई भी सरकारी कर्मचारी, प्रशिक्षु
अथवा आम जनता, अभ्यर्थी आचार संहिता के उल्लंघन स्वरुप सार्वजनिक स्थान पर या
कार्यस्थल पर नशापान करते पाए जायेंगे तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्यवाही की
जायेगी.
शराब पीकर मास्टर साहब ले रहे थे चुनाव का प्रशिक्षण, हुए सस्पेंड 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 01, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 01, 2014
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 01, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 01, 2014
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: