|ए.सं.|01 अप्रैल 2014|
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थानान्तर्गत बाराटेनी
गाँव में आज मातम पसर गया है. इस गाँव में आज तीन बच्चे की मौत डूबकर हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ आज दोपहर बाद गाँव के पोखर में ये बच्चे स्नान कर रहे थे.
उसी समय पैर फिसलने से ये गहरे पानी में चले गए और डूब गए. वहाँ मौजूद लोगों ने
शोर मचाया तो बहुत से लोग वहाँ जमा हो गए. सबने मिलकर बच्चों को निकालने का प्रयास
किया पर इन्हें जिन्दा नहीं बचाया जा सका.
मरने
वाले बच्चों के नाम हैं, लंकेश कुमार (8 वर्ष), मिट्ठू कुमार (7 वर्ष) और अन्नू
कुमारी (7 वर्ष). लाश निकलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पूरे गाँव में सन्नाटा
पसर गया है.
नहाने के दौरान डूबने से एकसाथ तीन बच्चे की मौत: गाँव में मातम पसरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2014
Rating:

No comments: