कन्हैया के जन्म के साथ भक्त जन्माष्टमी मनाने में डूबे

|ए.सं.|29 अगस्त 2013|
रात के बारह बजे भक्तों की भारी भीड़ के बीच किशन-कन्हैया का जन्म होते ही मधेपुरा में कृष्ण भक्त भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब गए. इससे पूर्व जिले में विभिन्न जगहों पर कृष्ण और राधा की भव्य प्रतिमाएं बनकर तैयार हो चुकी थी. पूजा-अर्चना का दौर शुरू है और जहाँ-जहाँ जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिमाएं बनी हैं वहाँ भक्तों का तांता लगा हुआ है.
      करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य, सोलह कलाओं तथा 64 विद्याओं के पारंगत, चक्र सुदर्शनधारी भगवान कष्ण का जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से मनाने के लिए कल अधिकाँश महिलाओं और पुरुषों ने उपवास रखा और मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद ही प्रसाद ग्रहण किया.
      जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कचहरी, गोशाला स्थित वासुदेव श्री कृष्ण मंदिर आदि में कृष्ण और राधा की प्रतिमाओं के अलावे अन्य कई देवी-देवताओं की सुन्दर प्रतिमाओं को लोग निहारते ही रह जाते हैं. इस अवसर पर आज भक्तों के द्वारा झांकियां भी निकाली जानी है.
कन्हैया के जन्म के साथ भक्त जन्माष्टमी मनाने में डूबे कन्हैया के जन्म के साथ भक्त जन्माष्टमी मनाने में डूबे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.