हथियार रख रौब दिखाना पड़ा युवक को महंगा: चढ़ा पुलिस के हत्थे

संवाददाता/19 सितम्बर 2012
हथियार रख लोगों पर रौब दिखाने का शौक मधेपुरा के एक युवक को तब महंगा पड़ गया जब मधेपुरा पुलिस ने उसे धर दबोचा.घटना सोमवार के शाम की है जब पुलिस गश्ती में लगी हुई थी.स्टेशन चौक के पास एक युवक पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा.पुलिस ने जब उसे खदेड़कर दबोचा और उसकी तलाशी ली तो उस व्यक्ति के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस मिले.युवक भिरखी वार्ड नं.22 का निवासी है जिसका नाम बालो यादव उर्फ बालो यदुवंशी है.हालांकि बालो के किसी आपराधिक इतिहास का पता नहीं चल पाया है और माना यही जा रहा है कि वह धौंस ज़माने और लोगों को डराने के उद्येश्य से हथियार रखे हुए था.जो भी हो, बालो फिलहाल जेल की हवा खा रहा है.
हथियार रख रौब दिखाना पड़ा युवक को महंगा: चढ़ा पुलिस के हत्थे हथियार रख रौब दिखाना पड़ा युवक को महंगा: चढ़ा पुलिस के हत्थे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 19, 2012 Rating: 5

3 comments:

  1. पुलिस अधिकछक और थाना प्रभारी दोनों मधेपुरा शहरवासी के लिए वरदान साबित हो रहे है !बहुत खूब !

    ReplyDelete
  2. chandrashekhar kumarWednesday, 19 September, 2012

    थाना प्रभारी बहुत कायर्कुशल है !उनकी गुणवता को सलाम है !chandrashekhar kumar

    ReplyDelete
  3. शहर कोतवाल के छत्रछाया मे मधेपुरावासी अमन चैन महसूस कर रहे है !

    ReplyDelete

Powered by Blogger.