सीपेट का तीन माह के प्रशिक्षण का हुआ उदघाटन

संवाददाता/21 सितम्बर 2012
मधेपुरा जिला के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए उद्योग विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग तथा प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर-बलो मोल्डिंग विषयों पर तीन माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आज कला भवन, मधेपुरा में किया गया.उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० रेणु कुमारी कुशवाहा, मंत्री, उद्योग एवं आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार ने किया.वक्ताओं ने इस प्रशिक्षण को रोजगारोन्मुखी बताया तथा कहा कि मधेपुरा के बेरोजगारों के लिए प्लास्टिक प्रोसेसिंग का क्षेत्र बेहतर साबित होगा.
           सेन्ट्रल इंस्टीच्यूट और प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी (सिपेट) द्वारा दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर कोसी के आयुक्त बी.एन.झा,डीडीसी श्रवण कुमार पंसारी, सिपेट तकनीकी सेवा के मुख्य प्रबंधक डी.पी.यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव तथा जिला उद्योग केन्द्र मधेपुरा के आर.के.ठाकुर आदि के अलावे छात्र-छात्राओं समेत सैंकडों लोग उपस्थित थे.
सीपेट का तीन माह के प्रशिक्षण का हुआ उदघाटन सीपेट का तीन माह के प्रशिक्षण का हुआ उदघाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 21, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.