आरिफ आलम/21 सितम्बर 2012
चौसा की बदहाल बिजली आपूर्ति से आजिज उपभोक्ताओं ने
आज चौसा में बिजली विभाग के कई अधिकारियों का घेराव उस समय कर डाला जब ये अधिकारी
प्रखंड मुख्यालय में बन चुके पॉवर ग्रिड का निरीक्षण करने पहुंचे थे.सहरसा
महाप्रबंधक (विद्युत), एसडीओ (विद्युत) उदाकिशुनगंज तथा कनीय अभियंताओं की पूरी
टीम आज चौसा के पॉवर ग्रिड की स्थिति देखने वहां पहुंचे थे ताकि स्थिति संतोषप्रद
पाकर इस पॉवर ग्रिड के उदघाटन की तारीख तय की जा सके.
पर बिजली की
घटिया स्थिति से तंग आ चुके चौसा के लोगों का गुस्सा विभाग पर कई महीनों से था.बता
दें कि चौसा बस्ती का ट्रांसफार्मर तीन महीने से खराब है वहीं चौसा बाजार का भी
ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहा है.हालात से तंग आकर चौसा के बिजली उपभोक्ताओं ने आज
विभाग के कई आलाधिकारियों का मौके पर ही घेराव कर डाला.आक्रोशित उपभोक्ताओं को
देखकर अधिकारियों को अपनी सुरक्षा हेतु पुलिस तक बुलानी पड़ी.महाप्रबंधक द्वारा
सोमवार तक बस्ती का ट्रांसफार्मर लगवा देने के आश्वासन के बाद ही लोगों का आक्रोश
शांत हुआ.
पॉवर ग्रिड का निरीक्षण करने गए अधिकारियों को घेरा लोगों ने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2012
Rating:

No comments: