मधेपुरा के स्वतंत्रता सेनानियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

संवाददाता/16 अगस्त 2012
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल जिला प्रशासन ने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्व भूमिका निभाने वाले मधेपुरा के कई वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया.बी.एन.मंडल स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में झंडोत्तोलन के बाद जिला प्रभारी मंत्री जीतन राम मांझी, डीएम उपेन्द्र कुमार एवं एसपी सौरभ कुमार शाह ने ग्यारह स्वतंत्रता सेनानियों को चादर भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया.स्वतंत्रता सेनानियों में प्रमुख हैं योगेश्वर प्रसाद यादव, सचिदानानद यादव, भोपेंद्र ना० यादव, कृष्णदेव यादव, विष्णुदेव साह, शिवदत्त यादव, रामरूप मेहता, सैनिक की माँ सावित्री देवी, देवशरण शर्मा आदि.
  जबकि इसी मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गए योगेन्द्र ना० यादव, श्रीमती माधुरी जायसवाल, स्काउट गाइड के जयकृष्ण यादव, हबीबुर्रहमान, समाजसेवी जनक राम तथा 102 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बुद्धू रजक को भी चादर भेंट कर सम्मानित किया गया.
मधेपुरा के स्वतंत्रता सेनानियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित मधेपुरा के स्वतंत्रता सेनानियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.