बिजली के पोल की चपेट में आने से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 मधेपुरा जिला के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 कमलपुर गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलपुर गांव निवासी बहादुर शाह का पुत्र बाबू साहेब शुक्रवार को अपने घर से खेत देखने के लिए बहियार गया था।

मृतक (फ़ाइल फोटो)

बताया जाता है कि घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमलपुर नहर के किनारे बने बिजली पोल में अचानक करंट प्रवाहित हो गया। इसी दौरान पोल के संपर्क में आते ही बाबू साहेब करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक बाबू साहेब अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटा था। स्वभाव से वह काफी शांत व मिलनसार था और पढ़ाई-लिखाई में भी काफी तेज था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मां-पिता, भाई-बहन व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुई मौत से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।

वहीं बिजली विभाग के कनीयअभियंता अजीत कुमार ने बतया कि घटना की जानकारी मिली है जांच की जा रही है.


बिजली के पोल की चपेट में आने से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम बिजली के पोल की चपेट में आने से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 06, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.