कोसी तटबंध पर इंजीनियरों को मुस्तैदी बरतने का निर्देश

पंकज भारतीय/14 जुलाई 2012
कोसी तटबंध के कई स्परों पर सामान्य से अधिक दवाब को देखते हुए तैनात इंजीनियरों को मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.आज जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अफजल अमानुल्लाह ने नेपाल एवं भारतीय प्रभाग के कोसी तटबंधों का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया.दौरा करने के बाद अफजल अमानुल्लाह ने बताया कि कोसी तटबंध सभी जगहों पर सुरक्षित है.हालांकि उन्होंने माना कि नेपाली प्रभाग में पुल्टेगोरा के 10, 11 एवं 11 B किमी स्पर पर सामान्य से अधिक दवाब बना हुआ है.इसे देखते हुए उन्होंने तटबंध पर तैनात इंजीनियरों को मुस्तैदी बरतने के आदेश दिए हैं.
   आज शाम चार बजे दर्ज किये गए रिकॉर्ड के मुताबिक़ बराह क्षेत्र में कोसी का डिस्चार्ज 103250 क्यूसेक तथा बराज पर 136440 क्यूसेक था जो गिरते अवस्था में था.स्थित नियंत्रण में है.
कोसी तटबंध पर इंजीनियरों को मुस्तैदी बरतने का निर्देश कोसी तटबंध पर इंजीनियरों को मुस्तैदी बरतने का निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 14, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.