सेविका की मनमानी से कुपोषित बच्चे को भी नहीं मिल रहा लाभ

संवाददाता/08 जून 2012
कुपोषण भले एक राष्ट्रीय शर्म हो, पर बहुत से ऐसे भी जिम्मेवार सरकारी लोग हैं जिन्हें अपनी हरकतों पर शर्म नहीं आती है.सरकार का आंगनबाड़ी केन्द्र भी मनमानी का शिकार है और यहाँ भी कुछ कुपोषित बच्चे को आश्रय नहीं मिल पा रहा है.हालत ये है कि दर-दर भटकती रहती है इनकी लाचार माएं और सरकारी योजना धरातल पर नहीं उतर पाती.
    मधेपुरा प्रखंड के धुरगाँव पंचायत के नरसिंहबाग बखरी की रंजू देवी गरीबी की मार तो पहले ही झेल रही थी.बेटी को जन्म दिया तो वो भी पीलिया का शिकार पैदा हुआ.बगल के आंगनबाड़ी केन्द्र से सहायता मांगी तो सेविका कंचन भारती ने साफ़ मना कर दिया.सेविका कंचन भारती पर ये भी आरोप है कि ये केन्द्र कागज़ पर ही चलाती है और पोषाहार के नाम पर ठगी करती है.जो भी हो,रंजू देवी अपने बीमार बच्चे का नाम इस आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज करवाने के लिए दौड़ती रही और सेविका इसे दौड़ाती रही.नतीजा ये हुआ कि बेटी कुपोषण का शिकार हो गयी.मामले को जब जिलाधिकारी के जनता दरबार में लाया गया तो जिलाधिकारी ने इसे प्रभारी डीपीओ एडीएम आजीव वत्सराज को देखने कहा.एडीएम वत्सराज ने बच्चे की हालत देखा और सम्बंधित सीडीपीओ को रंजू की बेटी का नाम तुरंत दर्ज करवाने को कहा.
  एक रंजू की समस्या भले ही सुलझ गयी हो,पर जिले में कितनी ही रंजूएं हैं जो आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हो रहे मनमानी का शिकार हैं.आवश्यकता है दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की.
सेविका की मनमानी से कुपोषित बच्चे को भी नहीं मिल रहा लाभ सेविका की मनमानी से कुपोषित बच्चे को भी नहीं मिल रहा लाभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 15, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.