मामला जिले के अरार घाट के पास का है.मधेपुरा के सदर एसडीओ अपनी गाड़ी से जा रहे थे और सामने जा रही रहा था एक बालू से लदा ट्रक.ट्रक को साइड देने में देर क्या हुई,एसडीओ और उनके बॉडीगार्ड ने कर दी उस ट्रक के ड्राइवर और खलासी की पिटाई.जबकि हकीकत ये है कि उक्त रोड मात्र आठ फीट चौड़ा है और इसमें जगह मिलने पर ही साइड देने की गुंजाईश होती है.घटना के बाद पीड़ित ड्राइवर शैलेन्द्र और खलासी मिथिलेश के साथ ग्रामीण ने सड़क जाम कर दिया.बाद में अन्य पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर जाम हटवाया.ग्रामीण एसडीओ और बॉडीगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दवाब डाल रहे थे.
साइड नहीं मिलने पर एसडीओ ने करवाई ट्रक ड्राइवर की पिटाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 15, 2012
Rating:

No comments: