स्वर्णकार संघ का आंदोलन तेज, निकाला मशाल जुलूस

 संवाददाता/०४ अप्रैल २०१२
केन्द्र सरकार के स्वर्ण व्यवसायों पर नए एक्साइज ड्यूटी के विरोध में मधेपुरा में स्वर्णकार संघ का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है.आज शाम फिर स्वर्णकार संघ की बैठक आहूत की गयी और इसमें आंदोलन को और भी तेज करने का निर्णय लिया गया.जिला स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने के मुद्दे पर जिला मुख्यालय में एक धरना का भी आयोजन किया.धरना पर बैठे जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण व्यवसायियों पर लगाये गए इस क़ानून को हम कला क़ानून कहते हैं.हम इस क़ानून के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारा ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार इस क़ानून को वापस नहीं ले लेती है.हम स्वर्णकार गरीब और मजदूर की श्रेणी में आते हैं,सरकार को हमारी स्थिति पर विचार करना चाहिए.
   इसके बाद स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने सर पर काली पट्टी लगाई जिसपर प्रणव मुखर्जी मुर्दाबाद लिखा था.इसके बाद दर्जनों स्वर्णकारों ने मशाल जुलुस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाए.
स्वर्णकार संघ का आंदोलन तेज, निकाला मशाल जुलूस स्वर्णकार संघ का आंदोलन तेज, निकाला मशाल जुलूस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 05, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.