राकेश सिंह/०४ अप्रैल २०१२
परसों पुरैनी के ओरलाहा गाँव में मो० तारिख की हत्या
का मामला फिलवक्त साफ़ हो चुका लगता है.दिनदहाड़े पत्नी खुशबू ने जब पति की हत्या की
तो उसी समय लोगों में अवैध सम्बन्ध को लेकर चर्चाएँ उठने लगी थी.मृतक के बड़े भाई
शहाबुद्दीन ने भी पुरैनी थाना में दर्ज कराये आवेदन में खुशबू द्वारा भाई की हत्या
के पीछे खुशबू का किसी आशीष के साथ अवैध सम्बन्ध होना बताया था और कहा था कि खुशबू
ने आशीष के साथ मिलकर उसके भाई को गंडासा से काट डाला.२ अप्रैल को छपी खबर में मधेपुरा
टाइम्स ने इस हत्या के पीछे अवैध सम्बन्ध की चर्चा की थी.पर पुलिस द्वारा हत्यारिन
खुशबू को गिरफ्तार करने के बाद जो कहानी सामने आयी उसे सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो
गए.
पुलिस के
सामने खुशबू ने बताया कि उसका ननिहाल पैना (चौसा) है.शादी से पहले ही ननिहाल में
मो० सजीर से उसे प्यार हो गया था और सम्बन्ध काफी आगे तक बढ़ गए.एक साल पूर्व शादी
जब तारिख से हो गयी तो उसने तारिख को रास्ते से हटाने के लिए योजना रची.इसी ३१
मार्च को जब तारिख उसे ओरलाहा ले जाने आया तो सजीर को उसने खबर दी.२ अप्रैल की
दोपहर को जब घर में कोई नहीं था और तारिख सोया हुआ था तो उसने सजीर को फोन
किया.सजीर अपने मित्र आशीष के साथ आया और फिर तीनों ने मिलकर दबिया से तारिख की गर्दन
काट डाली.फिर सजीर और आशीष बगल के मकई खेत से होकर भाग निकले.खुशबू आकर बरामदे पर
सोने का नाटक करने लगी.चाची ने आकर बताया कि तारिख की गर्दन कटी है.पर लोगों और
पुलिस के दवाब में आकर खुशबू ने सब कुछ खोल कर रख दिया.
संबंधों
और विवेक पर फिर एक बार फिर अवैध सम्बन्ध भारी पड़ा.फिलहाल प्रेमी सजीर फरार है और
प्रेमिका खुशबू सलाखों के पीछे.
प्रेमी के लिए ही कराई थी पति की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 04, 2012
Rating:
No comments: