महादलित के साथ काम करने को इनकार कर रही सेविका

सेविका पर आरोप
संवाददता/२१ जनवरी २०१२
सुशासन में सरकार का दलितों-महादलितों को आगे बढ़ाने के कदम को ऐसी घटना हतोत्साहित कर सकती है.मुरलीगंज के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्यां-१४ की सेविका ने अध्यक्षा के साथ काम करने से इसलिए मना कर दी है कि आंगनबाड़ी अध्यक्ष महादलित वर्ग से आती है.इतना ही नहीं उक्त सेविका ने तीन महीने से न तो पोषाहार की राशि का उठाव किया है और न ही पोषाहार वितरण करवाया है, जबकि जिला प्रशासन के द्वारा उसके खाते में नियमित रूप से राशि जमा करवाया जाता रहा है.सेविका गौरी कुमारी पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए महादलित अध्यक्षा जब जिलाधिकारी के पास पहुंची तो जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वहाँ मौजूद सेविका गौरी कुमारी को जमकर फटकार लगाई और कहा कि तुम जैसी सेविका को चयनमुक्त कर देना ही बेहतर है.जबकि गौरी कुमारी का कहना था कि अध्यक्षा सीमा से अधिक बच्चों को लाभ दिलाने की बात कर रही है जिसकी वजह से उसने पोषाहार की राशि का उठाव नहीं किया है.उसने महादलित अध्यक्षा पर उसका अनाज लूटने और उसके साथ मारपीट करने की भी बात कही.
   जो भी हो,पर सेविका-अध्यक्षा की इस लड़ाई में उस आंगनबाड़ी केन्द्र का बेड़ा गर्क होता दिखाई दे रहा है.जिला प्रशासन को ऐसी स्थिति में अविलम्ब कदम उठाने की आवश्यकता है.
महादलित के साथ काम करने को इनकार कर रही सेविका महादलित के साथ काम करने को इनकार कर रही सेविका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.