पश्चिमी बाय पास का निर्माण बना मजाक

रूद्र ना० यादव/१७ जनवरी २०१२
मधेपुरा का पश्चिमी बाय पास रोड.करीब तीन साल से अधिक हो गए जब इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ.पर लगभग हर समय इसके निर्माण का कार्य धीमा ही चला.कभी इस पर कंक्रीट बिछाए गए तो फिर ऊपर से मिट्टी डाल दिए गए.लोगों की समझ से बाहर की बात होती गयी ये सड़क.कॉलेज चौक से शुरू होकर ये सड़क मधेपुरा-सहरसा मुख्य मार्ग में जाकर मिल जाती है.पांच करोड़ से अधिक की राशि इसके लिए पास किये गए और समय जो निर्धारित किया गया उसके मुताबिक़ इस पिछले साल ही बन कर तैयार हो जाना चाहिए था.पर बताते हैं कि संवेदक को राशि का भुगतान समय से नहीं किये जाने के कारण ये वर्षों से अधर में लटका चला आ रहा है.लोग बताते हैं कि राशि का भुगतान समय से नहीं किये जाने का दूसरा भी पक्ष है.इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता को कई जगह नजरअंदाज किया जाता रहा.सड़क बनती है और बनने के साथ टूट जाती है.काम अभी भी चल रहा है और कब तक चलेगा या पूरा होगा भी नहीं,इसे शायद कोई नहीं जानता.
   मुख्य मार्ग में अब नो एंट्री लागू कर दिए जाने के बाद बड़ी सवारियां दोनों मधेपुरा के दोनों बाय पास रोड पर ही निर्भर हो चुकी है.ऐसे में इस सड़क के निर्माण में घोर लापरवाही और अनियमितता इस बात का इशारा कर रही है कि ये रास्ता भी लूट की ओर ही जाती है.
पश्चिमी बाय पास का निर्माण बना मजाक पश्चिमी बाय पास का निर्माण बना मजाक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.