तस्वीर में दिखाई गयी गाय चरने मैदान में गयी तो वहीं उसने बच्चा जन दिया.गाय मालिक का कहीं पता नहीं.कड़ाके की ठंढ के बावजूद वह बच्चे की रक्षा करती रही.अपने ठिठुरन की परवाह न करते वह बच्चे को ठिठुरता देख उसे जीभ से चाट गरमाने का प्रयास करती रही.कुछ लोगों को जब दया आयी तो उन्होंने बच्चे को पुराना कपड़ा ओढा दिया.बच्चे को लोग जब उठा कर दीवार के बगल में देना चाहा तो माँ ने सोचा ये लोग बच्चे को उठा कर ले जा रहे हैं.बुरी हालत में भी उसने लोगों को खदेड़ दिया. सच है, मनुष्य हो या पशु, माँ की ममता के आगे हर सम्बन्ध फीका है.
फोटो फीचर: माँ की ममता है सबसे बढ़कर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2012
Rating:

No comments: