रूद्र ना० यादव/१७ जनवरी २०१२
आलमनगर प्रखंड कार्यालय में भी व्याप्त भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हैं.भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति के बैनर तले समाजसेवी दीपनारायण सिंह ने प्रखंड कार्यालय के सामने ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है.दीपनारायण सिंह का आरोप है कि केन्द्र और राज्य सरकार ने तो ढेर सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चला दी हैं,पर इन योजनाओं में विभिन्न स्तर पर लूट मची हुई है.इन योजनाओं का लाभ सही लोगों को नहीं मिल पा रहा है और अधिकारी तथा कर्मचारी ही अधिकांश राशि लूटकर बैठे हैं.आलमनगर में प्रखंड कर्मियों और दलालों ने खुले आम लूटना शुरू कर दिया है.उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी भी इस लूट में शह दिए हुए हैं.उन्होंने मांग की कि प्रखंड में चल रहे विकास की योजनाओं की जांच कराई जाय अन्यथा उनका आमरण अनशन जारी ही रहेगा.
बात भी बहुत हद तक सही है.आलमनगर प्रखंड पिछले कई सालों से लूट का अड्डा बन चुका है.दलाल तो दलाल, प्रखंड में काम करनेवाले सरकारी कर्मचारियों का भी मुंह बड़ा ही होता जा रहा है.ऐसे में जिला प्रशासन को यहाँ समुचित जांच कर कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2012
Rating:
No comments: