स्व० बीपी मंडल की जयन्ती राजकीय समारोह के रूप में मनी

मंत्री नरेंद्र ना० यादव समाधिस्थल पर
रूद्र ना० यादव|२५ अगस्त २०११
युग पुरुष बीपी मंडल की ९३ वीं जयन्ती आज उनके पैतृक गाँव मुरहो में राजकीय समारोह के रूप में मनाई गयी.मालूम हो कि स्व० बीपी मंडल की जयन्ती राजकीय समारोह के रूप में हर वर्ष मुरहो में मनाया जाता है.
    इस अवसर पर बिहार सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर योजना विकास एवं विधि मंत्री नरेंद्र ना० यादव तथा आपदा एवं उद्योग मंत्री डा० रेणु कुमारी कुशवाहा उपस्थित थे.उपस्थित अन्य अतिथि में पूर्व विधायक मणीन्द्र कुमार मंडल, डा० अरूण
मौके पर उपस्थित लोग
कुमार मंडल, प्रभारी डीएम अजय कुमार, एसपी गोपाल प्रसाद, पूर्व प्रधानाध्यापक हेमेन्द्र मंडल  के अलावे मधेपुरा के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति ने इस भव्य समारोह में हिस्सा लिया.
     इससे पूर्व मधेपुरा के सफल खिलाड़ियों की टीम ने मधेपुरा बीपी मंडल चौक से मुरहो स्थित स्व० बीपी मंडल की समाधि स्थल तक दौर लगाया.समारोह में मुख्य अतिथियों ने स्व० बीपी मंडल की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि भी अर्पित किया.
  जयन्ती समारोह में योजना विकास एवं
मंचासीन अतिथि
विधि मंत्री नरेंद्र ना० यादव ने कहा कि स्व० बीपी मंडल की अनुशंसा पर लागू मंडल आयोग ने पिछडों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया.मंडल जी की निर्भीकता,साहस तथा स्वाभिमान अनुकरणीय है. आपदा एवं उद्योग मंत्री डा० रेणु कुमारी कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि अन्याय का विरोध करना स्व० बीपी मंडल का स्वाभाविक गुण था.एक प्रखर वक्ता के साथ उनमे निष्पक्ष निर्णय लेने की भी असाधारण क्षमता थी.देश भर में वे हमेशा अपने गुणों के लिए याद किये जाते
खिलाड़ियों के साथ पूर्व विधायक व् अधिकारी
रहेंगे.
  इस अवसर पर पूर्व विधायक मणीन्द्र, डा० अरूण कुमार मंडल, प्रभारी डीएम अजय कुमार
पीएचसी का निरीक्षण करती मंत्री रेणु कुशवाहा
आदि ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्व० बीपी मंडल के जीवनी पर प्रकाश डाला.इसी दौरान मंत्री डा० रेणु कुमारी कुशवाहा ने मुरहो पीएचसी का भी निरीक्षण किया.इससे पूर्व आज सुबह में स्कूली बच्चों ने जिले भर में बीपी मंडल जयन्ती के अवसर पर प्रभात फेरी भी निकाला.कुल मिलकर यह समारोह मधेपुरा के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा.
स्व०  बीपी मंडल के पूरे जीवन वृत्त को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
स्व० बीपी मंडल की जयन्ती राजकीय समारोह के रूप में मनी स्व० बीपी मंडल की जयन्ती राजकीय समारोह के रूप में मनी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 25, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.