जिले भर में धूम रही स्वतंत्रता दिवस की

 राकेश सिंह|स्वतंत्रता दिवस २०११
जिले भर में ६५वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया.इस अवसर पर जहाँ विभिन्न कार्यालयों के अध्यक्ष ने अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया, वहीं स्कूली बच्चों की सुबह से ही प्रभातफेरी सड़कों की शोभा बढाती रही.जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमलेन्दु कुमार सिन्हा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया,वहीं जिला पदाधिकारी ने बी.एन.मंडल स्टेडियम में राष्ट्रीय झंडे को फहराया, जबकि आमंत्रण पत्र के मुताबिक़ सहरसा के आयुक्त जेआरके राव द्वारा झंडोत्तोलन किया जाना था.इस अवसर पर डीएम और एसपी ने एक साथ एक खुली जिप्सी में पैरेड का निरीक्षण भी किया.स्टेडियम के इस स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने हजारों की भीड़ उमड़ी थी.झंडोत्तोलन के बाद जिलाधिकारी ने इस दिन की महत्ता को याद दिलाते हुए अपने विचार भी रखे.सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में भी आज झंडोत्तोलन कार्यक्रम हुए.शहर के कुछ युवा इस अवसर पर दसियों मोटरसाइकिल के साथ झंडा तथा माथे पर तिरंगा की पट्टी बाँध कर शहर भर में देशभक्ति के नारे लगाते भी नजर आये.जिला अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया.जिले के अन्य भागों से भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाये जाने के समाचार हैं.
जिले भर में धूम रही स्वतंत्रता दिवस की जिले भर में धूम रही स्वतंत्रता दिवस की Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 15, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.