आखिर मुखिया जी हुए गिरफ्तार

रूद्र ना० यादव/१२ अगस्त २०११
कमीशनखोरी और दादागिरी के आरोपित कुमारखंड प्रखंड के बिष्णुपुर पंचायत के मुखिया अनमोल यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया.अनमोल यादव के साथ ही उसके एक निकटतम सहयोगी रविन्द्र यादव को भी पुलिस ने मुखिया का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार का लिया है.मुखिया पर इंदिरा आवास योजना में लाभार्थियों से कमीशन लेने तथा पिछले दिनों इन्ही कारणों से एक युवक की पिटाई का भी आरोप लगा था.पंचायत की ही पुनिया देवी व दशरथ राम ने मुखिया अनमोल यादव पर इंदिरा आवास योजना में कमीशन लेने का आरोप लगाया था जिस पर डीडीसी ने मुखिया पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.मुखिया पर एक दूसरा आरोप पिछले दिनों सगीर नामक एक युवक को भी बुरी तरह पीटने का भी था और इस आरोप में उनके सहयोगी रविन्द्र यादव पर भी साथ देने का आरोप था.

मुखिया की दबंगई का शिकार सगीर
      पर इस पूरे घटनाक्रम का एक दु:खद पहलू ये रहा कि कल दिन में गिरफ्तार मुखिया जी को कल न्यायालय में रिमांड नहीं किया गया.सूत्र बताते हैं कि पुलिस भी इस दबंग मुखिया को जेल जाने के पूर्व विशेष सुविधा मुहैया कराने में लगी रही.
   एक बात तो तय है कि सभी पंचायतों में इंदिरा आवास योजना का लाभ लाभार्थियों को बिना कमीशन के मिलना मुश्किल है और इस काम में कुछ दलाल भी चांदी काट रहे हैं.ऐसी स्थिति में इन कमीशनखोर मुखियाओं को जेल की हवा खिलाना निहायत जरूरी है ताकि सरकार की योजना का समुचित लाभ ग़रीबों को मिल सके.
आखिर मुखिया जी हुए गिरफ्तार आखिर मुखिया जी हुए गिरफ्तार Reviewed by Rakesh Singh on August 12, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.