सावन की पहली सोमवारी आज:भोलेमय हुआ सिंघेश्वर

मौके पर सजा मंदिर
रूद्र ना० यादव/१८ जुलाई २०११
पूजा के लिए लगी लंबी कतार
सावन की पहली सोमवारी को भक्तों की बड़ी भीड़ सिंघेश्वर में शिवलिंग की पूजा हेतु उमड़ पड़ी.भक्तों का हुजूम आज अँधेरे मुंह से सिंघेश्वर की ओर जाता दिखा.अधिकाँश पुरुष और महिलाओं ने मधेपुरा और आसपास के क्षेत्रों से पैदल ही सिंघेश्वर पहुँच कर पूजा-अर्चना की.सावन की पहली सोमवारी को सिंघेश्वर मंदिर में सबसे खास बात पुलिस प्रशासन की तैयारी थी.गर्भगृह में एक साथ कम ही लोगों को जाने दिया जा रहा था जिससे खासकर महिलाओं को पूजा करने में खासी सहूलियत हुई.मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी शशि कुमार झा ने बताया कि आज की तैयारी के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किये गए हैं.ग्यारह पदाधिकारी समेत सत्तर रंगरूटों की

गर्भगृह में शिवलिंग
निगरानी में आज पहली सोमवारी की पूजा संपन्न होगी.श्रद्धालुओं की भीड़ रह रह कर बोल बम और हर हर महादेव का नारा लगा रही थी.सामान्य दिनों के विपरीत आज फूल बेचने वालों की संख्यां भी काफी अधिक थी.वाहनों को मंदिर से काफी दूर ही रूकवा दिया जा रहा था.कांवरियों की भी बड़ी भीड़ आज पूजा के लिए मंदिर पहुंची थी जो यहाँ से पूजा करने के बाद देवघर जाने वाले हैं.
एक-दूजे के हुए कई जोड़े
पुलिस भी पूजा करने में नही थे पीछे
   अत्यंत शुभ माने जाने वाले इस दिन में आज कई जोड़े ने सिंघेश्वर मंदिर प्रांगण में शादियाँ भी रचाई.शादियाँ रचाने वाले जोड़ों को प्रशासन की ओर से विशेष सुविधा मुहैया कराई जा रही थी और उन्हें बिना लाइन के ही गर्भगृह में बाबा भोले का आशीर्वाद पाने के लिए जाने दिया जा रहा था.बता दें कि विश्वप्रसिद्ध सिंघेश्वर मंदिर में देश विदेश से अक्सर शादी करने लोग पहुँचते हैं.कहते हैं कि सावन की सोमवारी को पूजा करने से सारे पाप धुल जाते हैं, इसलिए हर कोई इस पुण्य का भागी बनना चाहता है.इस मौके पर कुछ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी लोटा लेकर बाबा की पूजा करते नजर आये.श्रद्धालुओं की भीड़ में से कुछ भक्तों ने बताया कि इस वर्ष चार सोमवारी लगी है और अधिकांश भक्तों के चारों सोमवार को बाबा भोले की पूजा के लिए सिंघेश्वर आने की सम्भावना है.इस सम्बन्ध में एक मान्यता है कि चारों सोमवारी को सिंघेश्वर मंदिर आकर बाबा भोले की पूजा करने से भोले शंकर भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.  



सावन की पहली सोमवारी आज:भोलेमय हुआ सिंघेश्वर सावन की पहली सोमवारी आज:भोलेमय हुआ सिंघेश्वर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 18, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.