हार्डकोर डकैत गिरफ्तार: मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता

रूद्र ना० यादव/२९ जून २०११
मधेपुरा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता तब मिली जब एक बड़ी पुलिस टीम के साथ उसने चार हार्डकोर डकैत को गिरफ्तार कर लिया.यह गिरफ्तारी पुरैनी के बासुदेव गाँव में हुई, जहाँ ये डकैत एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिस कर रहे थे.पकड़े गए इन हार्डकोर डकैतों के नाम हैं, प्रीतम ठाकुर, मनोज ठाकुर, लालो पासवान और अरूण झा, जो पूर्णियां के धमदाहा गाँव से सम्बंधित हैं..साजिसस्थल पर कुल छ: डकैत 
उपस्थित थे, जिनमें से दो मोटरसायकिल से भागने में कामयाब रहे.डकैतों के पास से एक पिस्टल, पांच मोबाईल, छ: ज़िंदा कारतूस तथा एक मोटरसायकिल बरामद किये गए.पकड़े जाने के समय ये पुरैनी में ब्लॉक के नाजीर को लूटने की प्लानिंग कर रहे थे.
   एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि इन हार्डकोर डकैतों के ग्रुप में कुल १९ सदस्य हैं जो दोनों प्रमंडलों के सात जिलों में पेट्रोलपंप को लूटने ,बैंक डकैती तथा राहजनी को अंजाम देते हैं.डकैतों से मिली जानकारी के अनुसार इन्होने विगत छ: महीने में २८ लाख रूपये से अधिक की लूट की है.मधेपुरा पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता से उमीद है कि मधेपुरा तथा आसपास के क्षेत्रों में लूट तथा राहजनी की घटनाओं में कमी आ सकेगी.
हार्डकोर डकैत गिरफ्तार: मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हार्डकोर डकैत गिरफ्तार: मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 29, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.