रूद्र ना० यादव/३० जून २०११
मधेपुरा एसपी के प्रधान लिपिक ललन चौधरी की आज सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.इनके मौत के सम्बन्ध में बताया जाता है कि ये आज सुबह मुरलीगंज से आये थे और मधेपुरा बस स्टैंड पर पहुँचने पर इनकी तबियत काफी बिगड़ गयी.अपनी तबियत को बिगडता देख इन्होने चिल्लाना शुरू किया कि कोई इन्हें अस्पताल पहुंचा दे.लोग इन्हें एक ऑटोरिक्शा में बैठाकर अस्पताल ले जाने लगे,पर रास्ते में ही इन्होने दम तोड़ दिया.
मालूम हो कि सहरसा निवासी ललन चौधरी स्थानीय एसपी कार्यालय में पदस्थापित थे और आज इनकी सेवा निवृत्ति भी होनी थी.मृतक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नही चल पा रहा है.पुलिस इनकी मौत के कारणों की वजह की जांच कर रही है.
एसपी के हेड क्लर्क की संदेहास्पद स्थिति में मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2011
Rating:

No comments: