जदयू का हस्ताक्षर अभियान का जत्था पहुंचा मधेपुरा

सुकेश राणा/०४ जून २०११
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के उद्येश्य से मधेपुरा पहुंचे पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने केन्द्र की कॉंग्रेस शासित सरकार को राजनीतिक रूप से बेईमान बताते हुए कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए केवल और एकमात्र कॉंग्रेस ही जिम्मेदार है.जदयू के  हस्ताक्षर अभियान के क्रम में मधेपुरा पहुंचे पूर्व सांसद ने कहा कि ब्रिटिश काल से ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की
मांग उठ रही है जिसे कर्पूरी ठाकुर ने भी अपने कार्यकाल में जोर-शोर से उठाया था.फिर भी केन्द्र की कॉंग्रेस सरकार हमेशा से टाल-मटोल का रवैया अपनाती रही है.श्री राय ने यह भी बताया कि संविधान में वर्णित राज्य के नीति-निर्देशक तत्व में यह स्पष्ट है कि अविकसित, पिछड़ा, गरीबी की मार झेल रहे वैसे राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, फिर भी बिहार को इस श्रेणी से साजिश के तहत दूर रखा गया.श्री राय ने विशेष राज्य के फायदे की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इससे बजट में कटौती नही होगी, कर्ज भरपूर मिलने के साथ-साथ लैप्स होने का भी डर नही रहेगा.श्री राय ने एक महत्वपूर्ण बात बताया कि भाड़ा-समानीकरण के तहत वैसे राज्यों को भरपूर फायदा मिला जो खनिज के मामले में काफी गरीब थे जबकि संयुक्त बिहार से जाने वाली खनिज तत्व को बिहार में उपयोग नही कर इसे हजारों किमी दूर समृद्ध राज्यों को पहुंचाया गया.उन्होंने इस मामले को स्पष्ट करते बताया कि भाड़ा-समानीकरण के तहत हजारों किमी दूर का भाड़ा भी दस किमी दूर के भाड़े के ही समान था जिससे समृद्ध राज्यों को इसका ज्यादा फायदा मिला.इसके विपरीत उन्ही खनिज तत्वों को बिहार के क्षेत्रों में उद्योग लगा कर समृद्ध नही बनाया गया, जो एक बड़ी साजिस थी.श्री राय के साथ मौजूद विधान पार्षद हारून रसीद व रूदल राय ने बताया कि एक करोड़ हस्ताक्षरनुमा ज्ञापन इस बावत राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.
जदयू का हस्ताक्षर अभियान का जत्था पहुंचा मधेपुरा जदयू का हस्ताक्षर अभियान का जत्था पहुंचा मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 04, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.