सुकेश राणा /०४ जून २०११
भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव की मुहीम को मधेपुरा में भी जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है.आपसी गुफ्तगू के साथ पूरा शहर बाबा रामदेव के समर्थन में हामी भरते दिख रहे हैं.आलम यह है कि सबेरे से ही लोग अपने-अपने टेलीविजन से चिपकना शुरू कर दिए.जैसे ही बाबा अनशन पर बैठे, यहाँ भी लोगों का जोश देखने लायक हो गया और इस तरह चर्चा का बाजार गर्म हुआ.दूसरी ओर बाबा की संस्था ‘पतंजलि’ और ‘भारत स्वाभिमान यात्रा’ के कार्यकर्ता भी मुख्यालय स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के सामने अनशन पर बैठे.तपती गरमी में भी कार्यकर्ताओं का जोश कम नही दिखा.इस क्रम में भाषणबाजी
का भी दौर खूब चला.सभी ने भ्रष्टाचार को राष्ट्रीय समस्या मानते हुए इसे जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया. लोगों ने माना कि भ्रष्टाचार एक सामाजिक कोढ़ बन गया है जो पूरे समाज के आंतरिक संरचना को ध्वस्त कर रहा है.इस मुहीम में लोगों ने विदेशों में जमा काले धन को देश में लाने तथा राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने पर सरकार पर दबाब बनाने की बात मजबूती के साथ कही.
का भी दौर खूब चला.सभी ने भ्रष्टाचार को राष्ट्रीय समस्या मानते हुए इसे जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया. लोगों ने माना कि भ्रष्टाचार एक सामाजिक कोढ़ बन गया है जो पूरे समाज के आंतरिक संरचना को ध्वस्त कर रहा है.इस मुहीम में लोगों ने विदेशों में जमा काले धन को देश में लाने तथा राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने पर सरकार पर दबाब बनाने की बात मजबूती के साथ कही.
इस पूरे घटनाक्रम का सबसे मजेदार पहलू यह रहा कि समर्थन में वैसे लोग भी दिखे जिन्हें लोग भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी तरह से डूबे हुए मान रहे हैं.ऐसे तत्वों पर आम लोगों की खासी नजर है जिन्हें डर है कि वे बाबा के आंदोलन को कमजोर न कर दें. लोग ये बात कहने से भी नही चूके कि ऐसे तत्व बाबा के मुहीम पर कालिख पोत रहे हैं. हालांकि इस मुहीम के विरोधी बाबा के स्वामित्व वाली संस्था की चल और अचल संपत्ति की जांच की मांग करते सुने गए.
बाबा के अनशन को मिला मधेपुरा में भी साथ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 04, 2011
Rating:

यह तो बस एक शुरुआत है एक नया परिवर्तन आने वाला है.
ReplyDelete