आत्मरक्षा के गुर सीख रहे मधेपुरा के बच्चे

रूद्र  नारायण यादव/१२ फरवरी २०११
बिहार जीत कुनैडो एसोसिएशन द्वारा बी०एन०मंडल स्टेडियम मधेपुरा में ३० दिनों का मुफ्त प्रशिक्षण मधेपुरा जिले के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है.ब्लैक बेल्ट धारी प्रशिक्षक सुशील कुमार इस समय करीब  ४५०बच्चों को जुडो-कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं.मालूम हो कि बिहार जीत कुनैडो एसोसिएशन को इस काम के लिए कोई सरकारी सहायता नही दी जा रही है.यानी जो काम सरकार को करना चाहिए वो
काम ये संस्था कर रही है.और एक विशेष बात जो यहाँ देखने को मिल रही है वो ये कि इसमें प्रशिक्षण लेने वाले ज्यादातर बच्चे लड़कियां हैं और ये  जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चे हैं.निश्चित रूप से इस तरह के काम करने वाले को सरकार द्वारा प्रोत्साहन तो मिलना ही चाहिए चूंकि इनका उद्द्येश्य आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ खेल-कूद तथा कैरिअर के प्रति आत्मनिर्भर बनाना है जिसकी आवश्यकता समाज और सरकार दोनों को है.पर बिना सरकारी सहायता के भी इस तरह का प्रशिक्षण चलना ये साबित करता है कि अगर दिल में जज्बा हो तो जांबाज मदद हेतु गुहार नही लगाया करते.
आत्मरक्षा के गुर सीख रहे मधेपुरा के बच्चे आत्मरक्षा के गुर सीख रहे मधेपुरा के बच्चे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. एक अच्छी खबर दी आपने ,
    आपकी यह ब्लाँग पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी ,आभार ।

    सुप्रसिद्ध उपन्यासकार और ब्लाँगर नन्दलाल भारती जी का साक्षात्कार पढने के लिए यहाँ क्लिक करेँ>>

    ReplyDelete

Powered by Blogger.