आगामी तीन से पांच जनवरी तक गोपालगंज में आयोजित हो रहे अभाविप उत्तर बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन शुक्रवार को बी. एन. मंडल स्टेडियम मधेपुरा में किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् ज्ञान, शील एवं एकता के मंत्र को केंद्र में रखकर कार्य करने वाला एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। यह पूरी तरह लोकतांत्रिक ढंग से कार्य करता है। इसके राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अधिवेशन नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष आयोजित होते हैं।
विभाग संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि इस अधिवेशन में उत्तर बिहार प्रांत के 36 सांगठनिक जिलों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसी क्रम में उत्तर एवं दक्षिण मधेपुरा जिले से 55 प्रतिनिधि अधिवेशन में भाग लेने गोपालगंज जाएंगे।
पोस्टर विमोचन में शामिल विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक आमोद आनंद ने कहा कि अधिवेशन के माध्यम से हम विद्यार्थी परिषद के वैचारिक अधिष्ठान से परिचित होते हैं। गोपालगंज अधिवेशन में उद्घाटन सत्र, खुला अधिवेशन, प्रस्ताव सत्र के अतिरिक्त विद्यार्थी परिषद की आगामी दिशा एवं रणनीति के साथ-साथ वर्तमान सांगठनिक परिस्थिति पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ विभिन्न सत्र आयोजित होंगे।
प्रदेश कार्यकारणी संजीव उर्फ सोनू तथा जिला सह संयोजक मेघा मिश्रा ने कहा कि यह अधिवेशन सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रहित,सामाजिक समरसता, शिक्षा सुधार और युवा शक्ति के जागरण का महायज्ञ होगा।
इस अवसर पर खेलगुरु जयराज, डॉ. सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।
अभाविप उत्तर बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 26, 2025
Rating:
No comments: